आज बु. वि. सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में आहूत की गई । बैठक में समूचे ललितपुर शहर में सड़कों पर उड़ने वाली धूल और वायु प्रदूषण पर गहरी चिन्ता और रोष व्यक्त किया गया। शहर में पाइप लाइन डालने के लिए सड़के खोदी जा रही है लेकिन उनके भराव का काम बहुत देरी से हो रहा है जिसे भी लोग काफी परेशान है।