चास: बोकारो डीसी-डीडीसी ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया
Chas, Bokaro | Nov 12, 2025 बोकारो डीसी–डीडीसी ने सदर अस्पताल के ईमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण* किया। उन्होंने मरीजों की स्थिति, चिकित्सीय सुविधाओं और स्वच्छता की समीक्षा की। डीसी ने *सिविल सर्जन (सीएस)* से विस्तृत जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले *प्रत्येक मरीज को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा मिले, यह सुनिश्चित* किया जाए। म