तुरकौलिया: कवलपुर गांव से रविवार रात एक व्यक्ति की बाइक चोरी, सोमवार को पुलिस से की गई शिकायत
कवलपुर गांव से रविवार रात्रि दरवाजे से एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई सोमवार चार बजे पुलिस से शिकायत की है। पीड़ित राजेश्वर प्रसाद उर्फ भोला जी ने बताया कि उनकी हीरो स्प्लेंडर बाइक जिसका रजिट्रेशन नम्बर बीआर 05 एएन 8681 है। रविवार उनके दरवाजे पर शादी का कार्यक्रम चल रहा था। जिसके कारण दरवाजे पर ही बाइक लगा दी,सोमवार सुवह जब उठा,तो बाइक नही थी। पुलिस जांच शुरू।