फिरोज़ाबाद: किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री के नाम 9 सूत्रीय मांगपत्र दबरई DM कार्यालय में सौंपा, समाधान न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी
भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के पदाधिकारियों ने शनिवार दोपहर 3के वजे करीब दबरई स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम 9 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। यूनियन ने सोनभद्र के भैंसावर और YEIDA क्षेत्र के रौनीजा गांव में छह माह से चल रहे किसान आंदोलन का मुद्दा उठाते हुए चकबंदी में धांधली की जांच, पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की।