बड़गांव: उदयपुर पुलिस ने सवीना–सुखेर थाना क्षेत्र से 9 ठगों को गिरफ्तार किया, मोबाइल, लैपटॉप और दर्जनों बैंक दस्तावेज जब्त
उदयपुर में साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई, सवीना और सुखेर से 9 आरोपी गिरफ्तार उदयपुर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ अभियान के तहत DST, हिरणमगरी, सवीना और सुखेर थाना टीमों की संयुक्त कार्रवाई में 9 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। सवीना क्षेत्र में 6 आरोपी पकड़े गए जिनसे 25 मोबाइल, लैपटॉप, 32 पासबुक, 16 चेकबुक और 73 एटीएम कार्ड मिले।