राजपुर: ग्राम मोरानी में सचिव पद रिक्त, KYC करने पहुंचे व्यक्ति पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति, थाने पहुंचाया
Rajpur, Barwani | Nov 28, 2025 ग्राम मोरानी में सचिव पद रिक्त, फिर भी KYC करने पहुंचे व्यक्ति पर आपत्ति – ग्रामीणों ने थाने पहुंचाया ग्राम मोरानी में सचिव का पद रिक्त होने के बावजूद कुटीर योजना की ई-KYC करने पहुंचे एक व्यक्ति पर ग्रामीणों और उप-सरपंच ने आपत्ति जताते हुए उसे फर्जी बताया और थाने ले गए। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव के अभाव में कोई भी बाहरी व्यक्ति KYC प्रक्रिया नही कर सकता।