घोड़ाडोंगरी: दुधावानी में शराब ठेकेदार के गुर्गों की गुंडागर्दी, महिलाओं से अभद्रता पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के दुधावानी गांव में देर रात शराब ठेकेदार के गुर्गों की दबंगई ने पूरे गांव में दहशत फैला दी। जानकारी के अनुसार, शराब ठेकेदार के गुर्गे गांव-गांव जाकर अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं। दुधावानी में उन्होंने शराब की खेप लेकर पहुंचकर महिलाओं से आपत्तिजनक शब्द कहे और गुंडागर्दी की, तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। देखते ही देखते जमकर पिटाई कर दी।