टाटीझरिया: टाटीझरिया के मूरकी और जोभी में आदि सेवा केंद्र का उद्घाटन, योजनाओं का लाभ मिलेगा आसानी से
जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए आदि कर्मयोगी अभियान के तहत गांवों को नई दिशा एवं पहचान देने का कार्य किया जा रहा है। यह अभियान रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस के अंतर्गत संकल्प, सेवा एवं समर्पण के सिद्धांतों पर आधारित है। टाटीझरिया प्रखंड के दो चयनित गांव टाटीझरिया पंचायत के मूरकी और बेडम पंचायत के जोभी में आदि सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया।