बगीचा: चाैकी पण्ड्रापाठ के ग्राम कुरकुरिया में शराब के नशे में पति ने पत्नी की टांगी से मारकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
बगीचा थाना क्षेत्र के चाैकी पण्ड्रापाठ पुलिस ने मंगलवार की शांम लगभग 5 बजे बताया की ग्राम कुरकुरिया निवासी लरंगसाय राम शराब के नशे में साे रहा था तभी उसकी पत्नी ने उसे चिल्लाकर बुलाया जिससे आराेपी पत्नी से नाराज हाे गया और पत्नी पर टांगी से हमला कर दिया,जिसके बाद उसकी पत्नी की माैत हाे गई,मामले में पण्ड्रापाठ पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच में जुट गई और आराेपी