सुमेरपुर: सुमेरपूर के बालराई DNT संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा धरना 32 घंटे बाद समाप्त, प्रशासन ने खुलवाया नेशनल हाईवे 62
Sumerpur, Pali | Nov 8, 2025 सुमेरपुर के बालराई में DNT संघर्ष समिति के बैनर तले में चल रहा धरना समाप्त जोधपुर संभागीय आयुक्त व रेंज आईजी ने की मध्यस्था शनिवार शाम करीब 7:बजे धरने की समाप्ति की घोषणा के बाद प्रशासन ने ली सेन की साच करीब 30 किलोमीटर तक नेशनल हाईवे जाम और करीब 26 घंटे रहा बंद रहा,DNT संघर्ष समिति 26 नवंबर को मुख्यमंत्री से करेगी मुलाकात के बाद आगे की बनाई की रूपरेखा।