पखांजूर: पश्चिम वन मण्डल भानुप्रतापपुर द्वारा तेंदूपत्ता खरीदी कार्य में अभिरक्षक और फड़ मुंशी को नहीं दिया गया पूरा पैसा
वन विभाग का कारनामा देख हैरान होंगे आप कैसे गरीबो के हक पर डाका डाल रहे हैं,भानुप्रतापपुर वन मंडल मे 2 डिविजन पूर्व भानुप्रतापपुर वन मंडल और पश्चिम भानुप्रतापपुर वन मंडल है पश्चिम वन मण्डल भानुप्रतापपुर द्वारा तेंदूपत्ता खरीदी किया गया था,खरीदी के कई महीने बीतने के बाद फड़ मुंशी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को तेंदूपत्ता फड़ में काम का पूरा पैसा नही मिला।