सलेमपुर: राउतपार रघेन गांव में संदिग्ध परिस्थिति में घर पर मिला रिटायर्ड लेखपाल का शव, जांच में जुटी पुलिस
लार थाना क्षेत्र के रावतपार रघेंन गांव के रहने वाले अशर्फीलाल चौहान 66 साल, जो रिटायर्ड लेखपाल थे ।बीते मंगलवार की रात को 10:00 बजे उनका शव घर पर पड़ा देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया मोर्चरी भेजा। वहीं पुलिस बुधवार की शाम को 4:00 बजे शव का पोस्टमार्टम करा रही है।