कोरबा: कोरबा में कोल्ड ड्रिंक कैन में फंसा रैट स्नेक, सर्पमित्र ने कैंची से काटकर बचाई जान
Korba, Korba | Nov 12, 2025 प्रकृति में पानी की तलाश जंगली जीवों को कई बार इंसानी इलाकों तक खींच लाती है।ऐसा ही एक मामला कोरबा शहर में सामने आया, जहाँ मंगलवार की रात करीब 8 बजे एक रैट स्नेक पानी पीने की कोशिश में गलती से कोल्ड ड्रिंक के खाली कैन में अपना मुंह फंसा बैठा। स्थानीय लोगों ने तुरंत सर्पमित्र को सूचना दी।सूचना मिलते ही सर्पमित्र अविनाश यादव मौके पर पहुँचे।