अमरोहा: अमरोहा में बम्बूगढ़ चौराहे के पास नाला खुदाई के दौरान दुकानों का मलबा गिरा, हंगामा
Amroha, Amroha | Nov 9, 2025 आपको बता दें कि अमरोहा देहात थाना इलाके के बम्बूगढ़ चौराहे के पास रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे नाला खुदाई के दौरान कुछ दुकानों का मालवा गिर गया। हादसे के दौरान कई लोग दबने से बच गए। वहीं हादसे के बाद दुकानदारों ने वहा हंगामा किया और हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग उठाई। साथ ही नाला खुदाई कर रहे ठेकेदार पर भी मनमानी करने के आरोप लगाए।