नीमच नगर: मोरवन में निर्माणाधीन कपड़ा फैक्ट्री के विरोध में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे, एडीएम को सौंपा ज्ञापन
नीमच जिले के मोरवन में निर्माणधीन कपड़ा फैक्ट्री के विरोध में किसानों और ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को दोपहर 2 बजे के करीब बड़ी संख्या में किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन एडीएम बीएल क्लेश को दिया है जिसमें उन्होंने बताया कि मोरवन बांध से कई गांव के खेतों को सिंचाई के लिए पानी दिया जाता है।