पोड़ी उपरोड़ा: बंजारी के जंगल में पेड़ कट रहे हैं, वन अमले ने नहीं देखा, पहले नीलगिरी, अब साजा व धौरा कटे मिले
कोरबा जिले के जंगल लकड़ी तस्करों के निशाने पर हैं। कटघोरा वन मंडल अंतर्गत दो मामले 15 दिन के भीतर सामने आए जिनमें तस्करों ने ईमारती महत्व के वृक्षों की अवैध कटाई की और इसे ले जाने के लिए जुगत भी कर ली लेकिन इससे पहले अलग-अलग माध्यमों से सूचना मिलने पर अवैध कटाई का मामला और उजागर हुआ।