चलकुशा: मसकेडीह पंचायत भवन में 'सरकार आपके द्वार' शिविर में धोती-साड़ी का वितरण
चलकुशा प्रखंड क्षेत्र के पंचायत भवन मसकेडीह में मुखिया किरण देवी की अध्यक्षता में सरकार आपके द्वार शिविर आयोजित किया गया संचालन अवधेश सिंह ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ जिप सदस्य सविता सिंह प्रमुख नीतू कुमारी वीडियो अमृता सिंह का नवीन भूषण कुल्लू मुखिया किरण देवी प्रखंड खाता पूर्ति पदाधिकारी गणेश प्रजापति ने बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पितकर शुरूआत किया