चुरचु: मुखिया देवकी महतो की अध्यक्षता में प्लान इंडिया का डिजिटल प्रशिक्षण संपन्न
मुखिया देवकी महतो के अध्यक्षता में प्लान इंडिया की डिजिटल प्रशिक्षण संपन्न हुईप्लान इंडिया की यह एक अच्छी पहल है इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित दुकानदारों को लाभ मिलेगी :- मुखिया देवकी महतोआज दिनांक 24/11/1025 दिन सोमवार को, ग्राम पंचायत बहेरा के पंचायत सचिवालय में, प्लान इंडिया के द्वारा दुकानदारों के साथ एक बैठक किए गए।