मंझनपुर: कौशांबी के 6 लोगों को जिला मजिस्ट्रेट ने गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत जिला बदर किया
मंगलवार शाम कौशांबी जिला मजिस्ट्रेट डॉक्टर अमित पाल द्वारा जिले के दो थाना क्षेत्र के छ लोगों को गुंडा नियंत्रण अधिनियम की धारा 1970 के तहत जिला बदर किया गया है।जिला बदर होने वालों में करारी इलाके के सालेपुर के साहिल हसनपुर के तौसीफ और डीके सरोज है।पइंसा थाना इलाके के जवई के निशांत मौर्या,अफजलपुर के सूरजदीन, राम सहायपुर के अखिलेश पांडे शामिल है।