रादौर: अध्यापक संघ ने बीईओ को ज्ञापन सौंप शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग की
हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ-70 की ब्लॉक रादौर की कार्यकारिणी ने खंड शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार से मुलाकात कर शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की और मांगों संबंधी ज्ञापन सौंपा। बैठक में ब्लॉक प्रधान संजीव बापौली ने शिक्षकों की फाइलों पर लग रही आपत्तियों को तुरंत हटाने की मांग उठाई। अध्यापक रतन कश्यप ने एजुसेट चौकीदार और पार्ट-टाइम स्वीपर के समायोजन का मुद्दा रखा, वहीं जिला प्रधान अनिल कंबोज ने स्कूलों में खाली पड़े पदों पर शिक्षकों के समायोजन का विषय प्रमुखता से उठाया।