प्रतापपुर: ग्राम कपसरा स्थित बिशाही पोड़ी में खलिहान में सो रहे दम्पति को हाथियों ने कुचलकर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
ग्राम कपसरा स्थित बिसाही पोड़ी में शुक्रवार शनिवार की मध्य रात्रि करीब 2:00 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। खलिहान में रखे धान की रखवाली कर रहे दम्पति को जंगली हाथियों ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार, बिसाही पोड़ी निवासी कबिलास राजवाड़े (45 वर्ष) अपनी पत्नी धनियारो (40 वर्ष) के साथ खलिहान में रखे धान की निगरानी के लिए रात में वहीं सोए ।