पाली: पाली के वार्ड 15 दफाई मोहल्ले में अजय ने फोटो बाई से पुराने विवाद में की मारपीट, मामला दर्ज
Pali, Umaria | Sep 17, 2025 पाली के वार्ड क्रमांक 15 दफाई मोहल्ला निवासी फोटो बाई यादव पति स्वर्गीय गोरेलाल यादव उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 15 दफाई मोहल्ला थाना पाली के साथ पुराने विवाद को लेकर अजय यादव निवासी दफाई मोहले ने मारपीट की है। जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना पाली में अपराध क्रमांक 489/25 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।