निहरी: ठेकेदारों की वित्तीय अदायगी न होने से प्रदेश सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन की खुली पोल: राकेश जम्वाल
Nihri, Mandi | Nov 4, 2025 हिमाचल प्रदेश सरकार जिसे तालेबंदी की सरकार के नाम पर जाना जाता है अब उसे वित्तिय कुप्रबंधन के नाम से भी जाना जाएगा। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल ने मंगलवार शाम 6 बजे कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार जहां विभिन्न संस्थानों को बंद कर ताला लगाने वाली सरकार के रूप में जानी जाती थी अब उसे वित्तिय कुप्रबंधन की पोल खुली है ।