होडल: होडल शहर के भगवान परशुराम चौक पर तिपहिया और ईको गाड़ी चालकों की मनमानी, पुलिस प्रशासन पर हावी
Hodal, Palwal | Dec 1, 2025 होडल शहर के भगवान परशुराम चौक पर तिपहिया चालकों और ईको गाडी चालकों की मनमानी के चलते पुलिस प्रशासन पर हावी होती जा रही है। अगर आम राहगीर का वाहन इनके ऑटो से टच हो जाए तो ऑटो चालक उससे झगड़ा व मारपीट करने तक नहीं चूकते है आलम यह है की ऑटो चालक आम प्रशासनिक अधिकारी उक्त वाहन चालकों के गदर को रोकने में पूरी तरह लाचार नजर आ रहे हैं।