देवरी: बाल मित्र ग्राम कोयरीडीह में निःशुल्क चिकित्सा सह परामर्श शिविर का आयोजन
Deori, Giridih | Nov 19, 2025 KS CFके द्वारा देवरी प्रखंड अंतर्गत संचालित बाल मित्र ग्राम कोयरीडीह में बुधवार लगभग 5 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा सह परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। उक्त चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य बाल मित्र ग्राम के बच्चों एवं ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच उपलब्ध कराना शिविर में बाल मित्र ग्राम कोइरीडीह,लाहिबारी, फुटका, सालबहियार, भातुरायडीह तथा कौवाट