राजनांदगांव: जिले के कन्हारपुरी धान खरीदी केंद्र में टोकन नहीं मिलने से किसान परेशान, फटे बारदाने की भी समस्या
राजनांदगांव जिले के कन्हारपुरी धान खरीदी केंद्र में टोकन नहीं मिलने से किसान परेशान हैं,ऑनलाइन टोकन लेने में समस्या आ रही हैं,इसके साथ ही जिले के कई केन्द्रों में यह समस्या बनी हुई हैं,खरीदी केंद्र में फटे बारदाने की भी समस्या हैं,बारदाना फटा होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं,बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज बेचने पहुंच रहे हैं।