रतनगढ़: गांव मालासर में पाबूजी महाराज के मंदिर में हुई मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, सोमवार रात होगा भव्य जागरण का आयोजन
रतनगढ तहसील के गांव मालासर में स्तिथ प्राचीन पाबूजी महाराज के मन्दिर का ग्राम वासियों को ओर नवनिर्माण कराया गया है। और नई मूर्ति स्थापित की गई जिसकी सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा की गई। सोमवार रात मंदिर परिसर में भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा। जिसमे प्रसिद्ध गायक कलाकार महावीर सांखला भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।