सेगांव: कृषि उपज मंडी परिसर में तोल कांटे की नीलामी, 1 वर्ष के लिए अधिकतम बोली ₹1 लाख 35 हजार रही
सेगांव--गुरुवार दोपहर 3 बजे कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित तोल कांटे की हुई निलामी, एक वर्ष के लिए 1 लाख 35 हजार रही अधिकतम बोली। सांवरिया टेंडर्स की रही अधिकतम बोली।