नाला: किष्टोपुर समेत कई जगहों पर हुआ भीएचएनडी का आयोजन, महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया गया
Nala, Jamtara | Nov 8, 2025 किष्टोपुर सहित विभिन्न जगहों पर शनिवार अपराहन 3 बजे भीएचएनडी आयकर आयोजित कर महिलाओं और बच्चों को किया टीकाकरण किया गया|इस दौरान जाबरदहा, पलास्थली, जामदेही, किष्टोपुर आदि गांवों में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा गर्भवती महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य जांच करते हुए विभिन्न टीकाकरण किया गया| एएनएम प्रीति किस्कु सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा टीकाकरण किया गया