गुण्डरदेही: भाठागांव आर में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन, पंडित ज्ञानेश्वर महाराज भक्तों को करा रहे हैं कथा का रसपान
गुण्डरदेही विकासखंड के ग्राम भाठागांव आर में नव दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है यह भागवत कथा समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से तिवारी परिवार के सदस्यों के द्वारा किया जा रहा है जिसमें कथा वाचक पंडित ज्ञानेश्वर महाराज जी श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कर रहे हैं आज बड़ी संख्या में कथा सुनने श्रद्धालु पहुंचे थे।