सिरसा: रंगड़ी रोड: किसान ने बिजली विभाग पर लगाया खेत में जबरन तार बिछाने का आरोप, नहीं किया सूचित
Sirsa, Sirsa | Nov 30, 2025 रंगड़ी रोड नजदीक एक खेत मे बिजली विभाग द्वारा बिजली की तारे डाली जा रही है।किसान ने आरोप लगाते हुए कहा बिजली विभाग द्वारा बिना सूचना दिए बिजली की तारे डाली जा रही है और ट्रैक्टर के माध्यम से बिजली की तारो को लाया गया है जिसके कारण उसकी फसल बर्बाद हुई है।किसान ने उच्च अधिकारियो से मांग की है इस मामले मे उचित संज्ञान लिया जाए और उसके नुकसान की भरपाई की जाए।