पिपरिया: पिपरिया प्रखंड के 7 स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शिविर का आयोजन
बुधवार को पिपरिया प्रखंड में 7 स्वास्थ्य केदो पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शिविर का आयोजन हुआ अपराह्न 12:40 बजे सैदपुरा पंचायत के पवई गांव स्थित HWC में आयोजित शिविर में महिलाओं का बीपी, सुगर हीमोग्लोबिन सहित विभिन्न तरह की जांच हो रही थी. APHC रामचंदरपुर, HWC वलीपुर, मोहनपुर,पिपरिया, जजबारा एवं राहटपुर में शिविर का आयोजन हुआ.