कासगंज: कासगंज जिले के गंजडुंडवारा में हुई आवेश हत्याकांड का SOG टीम ने किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार
SOG टीम ने आवेश हत्याकांड के दो आरोपी अमन सिंह उर्फ अभय प्रताप सिंह और नवनीत शाक्य को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों से 2 तमंचे, मृतक का फोन, मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपी अमन ने आवेश की हत्या अपने साथी के साथ मिलकर 22 नबंबर को करदी थी। और अमन मृतक की हत्या के नामजद आरोपियों से उनके नाम निकलवाने के लिए पैसे की बसूली करना चाहता था। जानकारी रविवार शाम 4 बजे मिली