कोतमा: बिजुरी में घर छोड़ने के बहाने महिला से दुष्कर्म
Kotma, Anuppur | Nov 11, 2025 बिजुरी थाना अंतर्गत पारिवारिक कार्यक्रम में रिश्तेदारी में गई हुई महिला को जान पहचान के ही युवक ने घर तक छोड़ने की बात कह कर रास्ते में जबरन दुष्कर्म किया। मंगलवार 3:00 बजे बिजुरी पुलिसने बलात्कार के आरोपी रवि बंसल निवासी लोहसरा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।