बंगाणा: बुधान में पेयजल सुविधा को लेकर विधायक विवेक शर्मा की पहल, हैंडपंप में मोटर लगाकर 20 परिवारों को दी राहत
Bangana, Una | Nov 8, 2025 कुटलैहड़ के विवेक शर्मा ने शनिवार को बुधान पंचायत में मुख्य गेट के पास हैंडपंप में मोटर डलवाकर पेयजल आपूर्ति शुरू करवाई। इस पहल से क्षेत्र के 20 से अधिक परिवारों को नियमित पानी की सुविधा मिलने लगी है। विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि पानी जैसी मूलभूत आवश्यकता को लेकर किसी भी परिवार को परेशानी न हो, यही उनका लक्ष्य है।