कैसरगंज: मलाहन पुरवा में फिर एक बार जंगली जानवर ने मासूम पर किया हमला, गांव में मची चीख-पुकार, हालत गंभीर
कैसरगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मलाहन पुरवा में नहीं थम रहा जंगली जानवर का आतंक घर के बाहर खेल रहे मासूम को उठा ले गया जंगली जानवर। बच्चे की चीख पुकार सुन परिजन पीछे दौड़े झाड़ियां में भाग क्या जंगली जानवर। घायल मासूम बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती इलाज जारी हालत गंभीर।