रादौर: एमएलएन स्कूल में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मुकंद लाल नेशनल सीनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवाजी हाउस की अध्यापिकाओं शिल्पी गुप्ता, अदिति चौहान, कामिया और सलोनी की देखरेख में किया गया। शाम पांच बजे मिली जाकारी के अनुसार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को एड्स संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देना और समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना रहा। इस दौरान अध्यापिका शिल्पी गुप्ता ने एड्स के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय विस्तार से बताए।