मड़ावरा: बम्होरी कलां में एक व्यक्ति के साथ 4 लोगों ने बैल्ट से की मारपीट
बम्होरी कलां में शुक्रवार की शाम 7 बजे एक व्यक्ति के साथ4 लोगों ने बैल्ट से मारपीट कर दी। नीमखेरा निवासी पीड़ित ने बताया है कि उसकी लड़की का विवाह बम्होरी कलां में हुआ था उसके पति ने गुरुवार की रात उसके साथ मारपीट की थी जिसकी सूचना लड़की ने उसे दी थी। जब वह दोनों को समझाने बम्होरी कला गया तो दामाद सहित 4 लोगो ने बैल्ट से मारपीट की।