छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान पर विरोध प्रदर्शन, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया पार्टी ने दीपका पुलिस को सौंपा ज्ञापन
Dipka, Korba | Nov 8, 2025 कोरबा में शुक्रवार की शाम चार बजे जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान के विरोध में प्रदर्शन किया। दोनों संगठनों ने दीपका थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की।