गढ़बोर: राजसमन्द के कालेश्वर खेड़ा स्कूल से चोरों ने तोड़ा सरकारी स्कूल का ताला, ₹3000 नकद और रसोई गैस सिलेंडर ले उड़े
राजसमन्द के कालेश्वर खेड़ा स्कूल से चोरों ने तोड़ा सरकारी स्कूल का ताला,₹3000 नकद समेत रसोई गैस सिलेंडर ले उड़े। राजसमन्द जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चारभुजा थाना क्षेत्र के कालेश्वर खेड़ा स्थित सरकारी स्कूल में चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। अज्ञात चोरों ने रात के समय स्कूल परिसर में धावा बोला और स्कूल के कमरों के ताले तोड़कर चोरी की घटना।