मझौली: मड़वास: मीटर तोड़ने वाले की दुकान पर विद्युत विभाग के जेई, पंचनामा बनाने पर हितग्राही भंडककर ने किया विवाद
मझौली ब्लॉक के मड़वास विद्युत वितरण केंद्र जेई राजेंद्र सिंह राजपूत को कर्मचारियों ने जानकारी दी की रामरहीम गुप्ता की दुकान में लगे मीटर फोड दिया गया है तब जेई कर्मचारियों के साथ दुकान मे पहुंचे मीटर देखकर पंचनामा तैयार किया गया तभी हितग्राही विभाग कर्मचारियों से गाली गलौज करने लगा जिसकी शिकायत पुलिस चौकी पथरौला मे की गई मीडिया को 10बजे गुरूवार मिली जानकारी