छपरा: छपरा जेपी यूनिवर्सिटी के पार्ट वन और पार्ट टू की विशेष परीक्षा का शेड्यूल जारी
Chapra, Saran | Nov 10, 2025 छपरा जेपी यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा सोमवार को दोपहर के समय शेड्यूल का जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया गया कि जेपी यूनिवर्सिटी अंतर्गत पार्ट वन एवं पाट 2 का विशेष परीक्षा होगा. 4 से 14 दिसंबर तक पार्ट वन का एवं 6 से 21 दिसंबर तक के पार्ट 2 आयोजित होगा.