रादौर: नगरपालिका में लगा विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर, 34 लोगों की हुई जांच
नगरपालिका में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रादौर के प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय परमार के मार्गदर्शन में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न बीमारियों की जांच और परामर्श सेवाएं प्रदान की गईं। शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार शिविर में कुल 34 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें से 10 की आभा आईडी भी बनाई गई।