गुरूर: तेज आंधी, तूफान और बारिश से गुरुर तहसील में धान की फसलों को हुआ नुकसान
Gurur, Balod | Sep 17, 2025 गुरुर विकासखंड के ग्राम छेड़िया, भरदा, दियाबाती, खैरवाही जैसे अन्य गाँव मे तेज पानी के कारण धान की फसले जमीन मे गिर गई है, तेज बारिश के कारण खेतों मे पानी भरा हुआ है, ऐसे मे धान की फसलों को नुकसान होगा।