गोलमुरी-सह-जुगसलाई: स्वर्णरेखा बर्निंग घाट चौराहा विवाद पर विधायक की सख्त आपत्ति, प्रभावितों के पुनर्वास की मांग
रांची में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर लौटने के बाद विधायक ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से भेंट की और स्वर्णरेखा बर्निंग घाट चौराहा क्षेत्र में जिला प्रशासन व टाटा स्टील USIL द्वारा बिना पूर्व सूचना की गई कार्रवाई पर गंभीर आपत्ति जताई। शुक्रवार को 2:00 बजे उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से कई गरीब परिवारों के मकान, दुकानें, अनाज व घरेलू सामग्री नष्ट हो गई।