अरवल: मधुबन में सुरक्षा घेरा तोड़कर तेजस्वी यादव के पास पहुंचे समर्थक, आग्रह के बाद उड़ा हेलीकॉप्टर
Arwal, Arwal | Nov 9, 2025 चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सुरक्षा घेरा को भट्ट बताते हुए तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर के पास सैकड़ो समर्थक पहुंच गए जिसके वजह से उन्हें 20 मिनट विलंब होना पड़ा तेजस्वी यादव मंच से आग्रह करने के बाद समर्थक हटे और उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को बिहार की सरकार बदलने वाली है और जिसमें आप लोगों का सबसे बड़ा सहयोग है अरवल जिले के दोनों ही विधानसभा से मन गठबंधन केउम्मीद