कुरडेग: कुरडेग पक्काबांध के पास स्कूटी और बाइक की टक्कर में दोनों लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
Kurdeg, Simdega | Nov 23, 2025 कुरडेग पक्काबांध के पास रविवार को 3 बजे स्कूटी और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे कि दो लोग घायल हो गए ।दोनों घायलों को पुलिस की सहायता से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल की पहचान असीम खलखो और आशीष लकड़ा के रूप में हुई बताया गया कि असीम को ज्यादा लगी है जिसकी वजह से उसे सिमडेगा सदर अस्पताल भेजा गया।