पानीपत: फैक्ट्री में आग से परिवारों की खुशियां हुईं बोझिल, घर के लिए लोन लिया, अब दीवारों में दरारें
पानीपत के न्यू मॉडल टाउन में जूट फैक्ट्री में लगी आग भले ही शांत हो चुकी हो, लेकिन यहां कुछ घरों में रहने वाले लोग अभी भी डरे-सहम हुए हैं। एन्वे रग्स नाम से चल रही फैक्ट्री में आग के बाद इनके घरों की दीवारों में दरारे आ चुकी हैं और इनको हादसे का अंदेशा सता रहा है। लोगों का कहना है कि वर्षों तक पाई-पाई जोड़ कर आशियाने बनाए थे।