फखरपुर में पिंजरे में कैद युवक, वन विभाग ने जानवर पकड़ने के लिए लगाया था, युवक बोला- चेक करने आया था
फखरपुर इलाके में दो दिन पूर्व में अज्ञात जंगली जानवर के हमले में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी । जिसके बाद वन विभाग की ओर से जंगली जानवर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया था ।ग्राम का रहने वाला एक युवक पिंजरा देखने के लिए उसके अंदर गया तभी अचानक पिंजरा बंद हो गया । काफी प्रयास के बाद न खुलने पर उसने फोन से गांव के लोगों को जानकारी दी ।