नांगल चौधरी: नांगल चौधरी के किसान को फाइनेंस कंपनी ने बिना लोन लिए किस्त भरने का भेजा मैसेज, किसान ने पुलिस को दी शिकायत
आज सोमवार 5:00 बजे नांगल चौधरी के किसान कृष्ण कुमार ने बताया कि उसने 5 सितंबर को एसके फाइनेंस कंपनी से 7 लाख रुपए का लोन अप्लाई किया था। जिसके बाद उसकी जमाबंदी में भी लोन चढ़ गया, जबकि उसके पास लोन के पैसे आए ही नहीं। पिछले 15 दिन से वह लगातार चक्कर काट रहा है, मगर उसको कोई लोन नहीं मिला। अब उसकी पहली ईएमआई 14 हजार 700 रुपए की आ गई।